चंद्रपुर: वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के लिए हाईवे ट्रैफिक रोका, वीडियो वायरल
चंद्रपुर जिले में बाघों के लिए हाईवे ट्रैफिक रोक दिया गया. घटना नागभिड़-ब्रह्मपुरी हाईवे पर सैगाटा में हुई. दो दिन पहले दोपहर में एक बाघ सड़क के किनारे बैठा था. लेकिन ट्रैफिक के कारण बाघ को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. किसी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग ने यातायात रोककर बाघ के जाने के लिए रास्ता साफ कर दिया. बाघ ने हाईवे पार किया और यातायात सुचारू रूप से चलता रहा. चन्द्रपुर जिले में बाघ कोई नया विषय नहीं है आसपास के क्षेत्र में बाघ को कई बार देखा जाता है. इसलिए, अक्सर नागरिकों को बाघ दिख जाते हैं. नागभिड़-ब्रह्मपुरी मार्ग पर दर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST