दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शुरू हुआ उत्तराखंड का फूल देई पर्व, रंग-बिरंगे फूलों से सजा पहाड़ - शुरू हुआ उत्तराखंड का फूलदेई पर्व

By

Published : Mar 14, 2021, 4:08 PM IST

उत्तराखंड में फूलदेई त्योहार की आज से शुरुआत हो गई है. देवभूमि में फूलदेई पर्व की खास मान्यता है. जहां कुमाऊं में इसे फूलदेई के रूप में मनाया जाता है. वहीं, गढ़वाल में फूल संक्राति के रूप में मनाया जाता है. ये उत्तराखंड के बाल पर्व के रूप में मनाया जाता है. बच्चों की आस्था और हर्षोल्लास का त्योहार फूलदेई आज देवभूमि में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ग्रामीण इलाके आज भी पहाड़ की संस्कृति को संजोए हुए है. इस त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है. इसके लिए बच्चे पूरे साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सुबह से ही बच्चे घर-घर जाकर लोगों की देहरी में फूल चढ़ाते हैं. उसके बदले में लोग इन नौनिहालों को श्रद्धा से गुड़-चावल प्रसाद के रूप में देते हैं. बच्चों की आस्था से जुड़े इस त्योहार में समाज की उन्नति और संपन्नता के लिए ईष्ट देवता से प्रार्थना की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details