देश के पहले पॉड कार प्रोजेक्ट पर लग सकता है ग्रहण, विरोध में उतरे हरिद्वार के व्यापारी - Country first pod car project
हरिद्वार में देश की पहली पॉड कार प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी चल रही है. पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस पॉड कार प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरे से हरिद्वार वासियों और यात्रियों को धर्मनगरी की सैर में एक अलग अनुभूति की प्राप्ति होगी, लेकिन इसकी राह इतनी भी आसान नहीं है. क्योंकि हरिद्वार के व्यापारी इस पॉड कार प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे है. व्यापारियों का कहना है कि इस पॉड कार का रूट चेंज किया गया है, जिसकी वजह से हरिद्वार आने वाले पर्यटक और यात्री उनकी दुकानों में खरीदारी करने नहीं पहुंचेंगे. जिसकी वजह व्यापारी इस ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.