#JCB की खुदाई: उसरी नदी में फंसे ट्रैक्टर को निकालने में मिली सफलता - operation jcb
झारखंड के गिरीडीह में बहने वाली उसरी नदी में एक ट्रैक्टर फंस गया. उसमें सवार ड्राईवर की जान पर भी बन आई. ऐसे में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर को साकुशल बाहर निकाला गया. एक बार फिर जेसीबी का कमाल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि अचानक ही नदी में पानी का बहाव बढ़ गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर को बाहर निकाला गया.