कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अस्पताल ने बनाया टॉय वार्ड
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SKIMS) ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए टॉय वार्ड बनाया है. यह टॉय वार्ड ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा बनाया गया है और बच्चों को खेलने के लिए कई प्रकार के खिलौने रखे गए हैं. इसका मकसद कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए खेलकूद और मस्ती का माहौल तैयार करना है. यहां भर्ती कैंसर पीड़ित बच्चों के माता-पिता ने इस पहल पर खुशी जताई है. उनका मानना है कि यह बीमार बच्चों को कैंसर से लड़ने में एक नई ऊर्जा देगा.