मदुरै के सेलुर तालाब से पुल पर जमा हुआ जहरीला झाग - तालाब पर उबरते फोम पर पानी का छिड़काव
तमिलनाडु के मदुरै के स्थानीय निवासियों ने शनिवार को वैगई नदी और सेलुर तालाब के ऊपर कुछ हिस्सों में जल प्रदूषण के कारण जहरीले फोम की एक मोटी परत को उभरते देखा. फोम नदी के ऊपर बने पुल के ऊपर भी जमने लगा था, जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तालाब में उभरते फोम पर पानी का छिड़काव कर उसे नष्ट किया. बताया जा रहा है कि, बारिश के साथ ही तालाबों और नदी में अपशिष्ट जल के मिश्रण से फोम का निर्माण हुआ, जो तेजी से बढ़ रहा था. मदुरै में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद तालाब और नदी में पानी का स्तर बढ़ गया.