गोवा के समुद्र में फंस गई कार, जानें क्या है मामला - Hyundai Creta
गोवा समुद्र तट पर कार चलाने का शौक कई पर्यटकों को होता है. लेकिन गोवा पुलिस ने समुद्र तट पर किसी भी तरह का वाहन चलाने पर सख्ती से मनाही की है. इसके बावजूद दिल्ली के कुछ पर्यटकों ने ऐसा करने की गुस्ताखी कर दी. दिल्ली के कुछ पर्यटक यहां गोवा सी बीच पर अपनी हुंडई क्रेटा लेकर पहुंच गए और इस तरह के प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए समुद्र के तट पर कार चलाने नजर आए. लेकिन बाद में वागातोर बीच पर उनकी कार समुद्र के पानी में फंस गई. उन पर्यटकों को अपनी कार निकालने का प्रयास करते और स्थानीय लोगों से मदद मांगते देखा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST