विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोल गुम्बद पर्यटकों के लिए खुला - the Baaraakaman
कर्नाटक में दो महीने से लॉकडाउन की वजह से बंद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोलगुमाता या गोल गुम्बद (Golagummata) अब पर्यटकों के लिए खुल गया है. विजयपुरा जिले (Vijayapura district) में कई पर्यटन स्थल हैं, जिन पर यहां के ऑटो चालक, तांगे और सिक्योरिटी गार्ड अपने जीवनयापन के लिए निर्भर करते हैं. लेकिन कोरोना ने उनके जीवन को जैसे संकट में डाल दिया था. लेकिन अब दुबारा पर्यटनस्थलों का खुलना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से अब उनकी जिंदगी पटरी पर आने की उम्मीद की जा रही है. पर्यटन स्थलों में से एक गोल गुम्बद है जिसके खुलने के साथ ही पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है. यहां सामाजिक दूरता (Social distance) और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा, शहर के इब्राहिम रोजा (Ibrahim Roza), मुल्क मैदान टोफ (the Mulk Maidan Tof) और बाराकमन (the Baaraakaman) भी सैलानियों के लिए खुल गए हैं.