मध्य प्रदेश: टूट रही है शाहजहां बेगम की कब्र
मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल को मस्जिदों और तालाबों का शहर कहा जाता है. इस राज्य में 13 नवाब हुए हैं जिनमें 9 पुरुष और 4 महिला नवाब शामिल हैं. अगर हम इन चार महिला नवाबों के बारे में बात करते हैं, तो उनके द्वारा बड़ी इमारत बनाई गई है. अगर हम शाहजहां बेगम की बात करें तो वह भोपाल की तीसरी शासक थीं. उन्होंने अपने शासन के दौरान कई बड़ी इमारतों का निर्माण किया जिसमें ताज मस्जिद, गोल घर, ताज महल और भोपाल रेलवे स्टेशन शामिल थे. लेकिन अब शाहजहां बेगम को याद करने वाला कोई नहीं है और उनकी कब्र जर्जर होने की कगार पर है.