दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ट्रक पलटा और सड़क हो गया टमाटर सा लाल - ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के नासिक रोड

By

Published : Jul 16, 2021, 8:42 PM IST

ट्रक पलटा और सड़क टमाटर सा लाल हो गया. यह सड़क हादसा महाराष्ट्र के पुणे स्थित नासिक रोड पर शुक्रवार के तड़के हुआ, जब भारी बारिश और काले बादल की वजह से चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ था. इस दौरान टमाटरों से लदा एक ट्रक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के नासिक रोड पर पलट गया. ट्रक में करीब 20 टन टमाटर भरे हुए थे. ट्रक के पटलने से 20 टन टमाटर सड़क पर फैल गए. टमाटरों के फैलने के बाद यातायात व्यवस्था और ज्यादा गड़बड़ा गई. टमाटर को जेसीबी की मदद से हटाया गया. हादसे के बाद तुरंत पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रोड से टमाटरों को साफ किया. यहां इस दौरान नजारा देखने लायक था. वीडियो में देखें, किस तरह पूरी सड़क पर टमाटर फैले हुए हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. नजारा ऐसा था, जैसे सड़क मानो टमाटरों से लाल हो गई. ट्रैफिक पुलिस ने ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से ट्रक को हटवाया. उसके बाद सुबह करीब आठ बजे गाड़ियों की आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य होने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details