रील बनाने के लिए युवक ने मुंह में रखा जलता हुआ रॉकेट, फिर सड़क पर लगाई दौड़ - दिवाली रॉकेट
वलसाड (गुजरात): गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) में एक युवक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और रील्स बनाने के लिये मुंह में रॉकेट जलाते एक युवक का वीडियो सामने आया है. जिसके चलते वलसाड पुलिस हरकत में आ गई है और इस युवक की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला दक्षिण गुजरात के वलसाड सिटी पैलेस क्षेत्र का है. इस लड़के ने पहले यह वीडियो बनाया और फिर इसे अपलोड कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST