ट्रक में बंधे रस्से में फंसकर गिरा बाइकसवार, देखें वीडियो - रस्से में फंसकर गिरा बाइकसवार
तमिलनाडु में एक खाद लदे ट्रक के रस्से में फंसकर एक बाइकसवार गिर गया. बाइक सवार को चोटें आई हैं. पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. घटना तूतीकोरिन की है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि खाद लदे ट्रक को एक बाइकसवार जिस दौरान क्रास कर रहा था, ट्रक में बंधा रस्सा बाइकसवार के गले में फंस गया और वह सड़क पर जा गिरा. बाइकसवार की पहचान मुथु के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का सीसीटीवी पुलिस ने साझा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST