तमिलनाडु : कलाकारी का कमाल, तरबूज पर उकेरी बाइडेन-हैरिस की छवि - तरबूज पर उकेरी बाइडेन हैरिस की छवि
तमिलनाडु के थेनी जिले के एक फल व सब्जियों पर नक्काशी करने वाले कलाकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई देते हुये तरबूज पर जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की छवियां चित्रित की हैं. थेनी जिले के कुड्डालोर का रहने वाले इस कलाकार ने स्वागत भाषण देते तरबूज पर बाइडेन और कमला हैरिस की छवियों को उकेरा है. फ्रूट कार्विंग में माहिर कलाकार एम एलंचेजियन अब तक कई नेताओं, एथलीटों, पक्षियों का चित्र फलों पर उकेर चुके हैं.