जब लोकसभा में सौगत रॉय ने टोका, तो भड़के गृह मंत्री अमित शाह, जानिए क्या कहा - home minister amit shah in lok sabha
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बुधवार को आक्रामक रुख देखने को मिला. लोकसभा में भाषण के दौरान टीएमसी सांसद द्वारा टोकने पर अमित शाह भड़के गए. उन्होंने विपक्ष के खेमे में बैठे सौगत राय को सदन में ही करारा जवाब दिया और कहा कि ये सब उनकी उम्र के लिए ठीक नहीं है. शाह ने कहा कि इतने वरिष्ठ सांसद होने के बावजूद टोका-टोकी करना बिल्कुल ठीक नहीं है. इसके बाद इस गरमा-गर्मी को शांत कराने के लिए लोकसभा स्पीकर को दखल देना पड़ा. अमित शाह ने कहा, 'ये सब हर बार नहीं होना चाहिए। उनको विषय की गंभीरता समझनी चाहिए.' अमित शाह लोकसभा में विपक्ष के नेताओं की नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगों को बता रहे थे. उन्होंने कहा, 'दादा (सौगत राय) इसमें फांसी की सजा होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए तो किसी ने कहा कि कानून को और कठोर बनाना चाहिए. लेकिन इस पर सरकार की स्पष्ट नीति है, जिसे मैं देश की जनता के सामने रखना चाहता हूं.' इसी बीच एक सांसद ने अमित शाह से पूछ लिया कि आप आक्रोधित क्यों होते हैं? इस पर गृह मंत्री ने कहा, 'वो क्रोधित नहीं होते हैं, बल्कि वो समझाते हैं. कई बार बड़ों को भी समझाना पड़ता है.' अमित शाह के इस जवाब के बाद लोकसभा के अंदर सभी सांसद हंसने लगे. बाद में गृह मंत्री ने अपना भाषण देना शुरू किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST