टीएमसी सांसद का दावा- फ्लाइट में सीएम ममता हुईं चोटिल, जांच कराए केंद्र सरकार - फ्लाइट में सीएम ममता हुईं चोटिल
टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने कहा है कि वाराणसी से कोलकाता लौटने के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विमान में चोट लगी. उन्होंने मांग की, टर्ब्यूलेंस के दौरान ममता को पीठ में लगी चोट के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत डीसीजीए को पूरी जांच करनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि सीएम ममता के विमान के रूट को क्या डीसीजीए की ओर से अनुमति दी गई थी ? अपरूपा पोद्दार ने सरकार की निजीकरण और विनिवेश नीति पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को 'अमेजन सरकार' करार दिया. उन्होंने निजीकरण का विरोध कर पूछा, क्या ये अमेजन सरकार एअर इंडिया को ग्रेट इंडियन सेल में बेचने पर तुली थी.