जानें क्यों अचानक दौड़ लगाने लगीं टीएमसी उम्मीदवार अभिनेत्री सायोनी घोष - दौड़ लगाता नजर आई अभिनेत्री सायोनी घोष
पश्चिम बंगाल के आसनसोल दक्षिण की टीएमसी उम्मीदवार अभिनेत्री सायोनी घोष अपने चुनाव अभियान के दौरान दौड़ लगाती नजर आईं. दरअसल, सायोनी घोष ने अपना चुनाव अभियान उस वक्त बीच में रोक दिया जब कुछ टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें देखने के लिए उनके बहुत करीब आ गए, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं. सायोनी घोष के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी वे पीछे नहीं हटे, तो सयोनी ने लगभग 50 मीटर तक दौड़ लगा दी.