बिहार: अभी भी तीन शावकों के साथ बगहा के दियारा में है बाघिन, देखें VIDEO - बगहा में तीन शावकों के साथ एक बाघिन
बिहार के बगहा में तीन शावकों के साथ एक बाघिन को ( Tigress With Three Cubs In Bagaha ) देखा गया है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर वह दियारावर्ती इलाके में विचरण कर रही है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. इसको लेकर वन विभाग ने दियारावर्ती इलाके के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. जानकारी के अनुसार, नदी थाना इलाके के दियारावर्ती क्षेत्र में एक बाघिन शावकों के साथ कुछ दिनों से विचरण कर रही है. इसका वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. हालांकि ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी है. इधर सूचना मिलते ही वन विभाग ने टीम का गठन कर बाघिन को ट्रैक करने का काम शुरू कर दिया है. वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि बाघिन के दियारा क्षेत्र में मूवमेंट करने की सूचना मिली है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बाघिन और शावकों का लोकेशन ट्रेस हो जाता है, बाघिन को शावकों के साथ जंगल के अंदर ले जाने का प्रयत्न किया जाएगा. तब तक इस इलाके के लोग सावधानी बरतें. बता दें कि बुधवार की देर शाम वाल्मीकिनगर स्थित जटाशंकर मंदिर के समीप हाथी शेड के पास एक बाघिन का शव मिला था. जिसके बारे में अभी वन विभाग जांच पड़ताल कर ही रह है. इस बीच दियारा क्षेत्र में बाघिन की चहलकदमी का खबर मिलते ही किसानों ने भय से खेत के तरफ रुख करना छोड़ दिया है.