कर्नाटक : नागरहोल नेशनल पार्क में बाघिन के साथ नजर आए चार शावक - नागरहोल नेशनल पार्क
कर्नाटक के नागरहोल नेशनल पार्क में बाघिन के साथ चार शावक नजर आए. बाघिन और शावकों को लेकर सड़क पार करते हुए पर्यटकों ने देखा और तुरंत ही इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जाता है कि नेशनल पार्क में दम्मानकट्टे सफारी सेंटर में आए पर्यटकों ने बाघिन को उसके चार बच्चों के साथ एक-एक करके सड़क पार करते हुए देखा. इसे देखकर वन्य जीव प्रेमियों में काफी उत्साह है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST