बंगाल सफारी पार्क में तीन नए मेहमान, बाघिन शीला ने शावकों को जन्म दिया - three cubs
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क में नए मेहमान आए हैं. बंगाल सफारी पार्क में जन्माष्टमी के दिन बाघिन शीला फिर से माँ बनी. उसने बुधवार सुबह तीन शावकों को जन्म दिया. सफारी पार्क के सूत्रों के अनुसार, तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. इससे पहले भी उसने 3 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें एक सफेद रॉयल बंगाल शावक भी शामिल था. हालांकि, उनमें से एक की मौत हो गई थी. सफारी पार्क प्रबंधन के मुताबिक बाघिन शीला ने बंगाल सफारी पार्क में पहली बार 11 मई, 2018 को तीन शावकों को जन्म दिया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीनों शावक का नाम कीका, रीका व इका रखा था.
Last Updated : Aug 13, 2020, 8:30 AM IST