रणथंभौर नेशनल पार्क में 3 शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन - रणथंभौर नेशनल पार्क
रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों की अठखेलियों को लेकर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. शुक्रवार रात सड़क के बीचों-बीच बाघिन 3 शावकों के साथ विचरण करती हुई देखी गई. राहगीरों ने बाघिन सहित नन्हे शावकों का वीडियो भी बनाया, जो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 का बताया जा रहा है.