शावकों के साथ बाघिन नैना को देख खुश हुए सैलानी, अठखेलियों को किया कैमरे में कैद - बाघिन नैना
मध्य प्रदेश के मंडला जिले का कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों सैलानियों को काफी लुभा रहा है. खासतौर पर बाघिन नैना का परिवार पूरे कान्हा नेशनल पार्क की शान बना हुआ है. बुधवार को पार्क पहुंचे सैलानी नैना के साथ तीन शावकों को देख रोमांचित हो उठे. नैना जब अपने शावकों के साथ मस्ती करती नजर आई तो सैलानि इस मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाए.