देखें, हिरण का शिकार करती बाघिन का रोमांचक वीडियो - बाघिन का रोमांचक वीडियो
महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित तुरिया गेट पर रोमांचक दृश्य देखने मिला है. पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को हिरण का शिकार करते देखा गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल, जंगल में हिरणों के एक झुंड पर 'लगंड़ी' नामक बाघिन ने हमला कर दिया. सभी हिरण यहां-वहां जान बचाकर दौड़ने लगे, तो बाघिन ने भी एक हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भागना शुरू कर दिया. इस दृश्य को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Last Updated : Oct 26, 2021, 4:19 PM IST