वीडियो: हिरण के झुंड पर बाघिन का हमला, ना हाथ आया, ना मुंह को लगा - झुंड पर बाघिन का नाकाम हमला
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन ने हिरण और सांभर के झुंड पर हमला कर दिया. हालांकि उसका प्रयास विफल रहा. रोंगटे खड़े की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना को पर्यटक रोहित दामले ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. रोहित दामले का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्होंने इतने खूबसूरत और दुर्लभ नजारे का अनुभव किया.