आंध्र प्रदेश : कुर्नूल के अहोबिलम के जंगल में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत - बाघ का रेस्क्यू
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के अहोबिलम के पास जंगल में बाघ के आने से गांव के लोगों में दहशत है. बाघ को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय वन अमला और पुलिस टीम पहुंच गई है. गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.