अचानक सामने आया बाघ तो थम गईं पर्यटकों की सांसें, देखें नजारा - रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने गए पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक एक बाघ जंप मारता हुआ दीवार पर चढ़ गया. यह देख पर्यटकों की सांसें थम गईं. लेकिन कुछ ही देर में बाघ वापस जंगल की और लौट गया. तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई. बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.