जब बाघ ने लगाई कैंटर के पीछे दौड़ तो उड़ गए पर्यटकों के होश : VIDEO - undefined
राजस्थान में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटकों का एक कैंटर जंगल में भ्रमण के लिए पहुंचा. इस दौरान एक बाघ ने कैंटर के पीछे दौड़ लगानी शुरू कर दी. अचानक हुई इस घटना से कैंटर में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व पार्क सवाई माधोपुर में स्थित है. देखें वीडियो...