तमिलनाडु: नौकरी के लिए गया शख्स हाथियों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा, वीडियो हुआ वायरल - तमिलनाडु में हाथियों से बचने पेड़ चढ़ा शख्स
तमिलनाडु में डिंडीगुल शहर के थांडीकुडी के पास नौकरी के लिए गया एक शख्स हाथियों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शख्स नौकरी के लिए गया था लेकिन हाथियों के समूह को देखकर डर के मारे पास के पेड़ पर चढ़ गया और उसने अपने फोन से एक वीडियो भी शूट किया जो वायरल हो रहा है. हाथी कुछ देर तक पेड़ के नीचे खड़े रहे और फिर चले गए. हाथी के प्रकोप से 20 से अधिक पहाड़ी गांव प्रभावित हैं. इससे उन गांवों के लोग दहशत में आ गए हैं. ग्रामीणों ने गांवों को हाथियों के प्रकोप से बचाने के लिए वन विभाग से कार्रवाई करने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST
TAGGED:
डिंडीगुल शहर हाथियों का समूह