महाराष्ट्र : बाढ़ में बह रहीं तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचाया, वीडियो वायरल - बाढ़ ने पानी बह गईं महिलाओं
महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ में बह गई तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया. महिलाओं के बाढ़ में बह जाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये महिलाएं जिले में जाट तहसील के गांव पच्छापुर में एक नाले के दूसरी ओर एक खेत में काम के लिए गई थीं. गुरुवार की शाम वे काम से घर लौट रही थीं, लेकिन उस समय इलाके में भारी बारिश के कारण नाला में पानी भर गया था. उन्होंने घर पहुंचने के लिए बाढ़ वाले नाले को पार करने की कोशिश की। लेकिन बाढ़ के पानी में बह गईं.घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो शूट कर लिया दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने महिलाओं को बचाया.