Avalanche in Zojila: सोनमर्ग में भीषण हिमस्खलन की चपेट में आया तीन ट्रक - massive avalanche in Sonmarg
श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को जोजिला में हिमस्खलन (Avalanche hits Zojila on Srinagar Leh) हुआ है, जिससे तीन ट्रक चपेट में आ गए. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस और अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, वहीं ट्रैफिक की आवाजाही भी प्रभावित रही. गौरतलब है कि अधिकारियों ने पहले ही 4 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी थी. दरअसल, रविवार दोपहर श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे से टकराने वाले हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से तीन ट्रक के चालकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचा लिया गया. Avalanche in Zojila Jammu kashmir news