पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर आग का गोला बनी कार, तीन लोग जिंदा जले - three people burnt alive in car after accident in sultanpur
सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरवल कीरी करवत गांव के निकट लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और हाई स्पीड कार डिवाइडर से जा टकराई. भीषण टक्कर के बाद कार में आग लग गई और पूरी देखते ही देखते आग का गोला बन गई. कार में 3 लोगों के बैठने की सूचना मिल रही है, जो बाहर नहीं निकल सके. दरवाजा लॉक होने की वजह से कार सवार जिंदा जल गए. हादसे की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष गोसाईगंज संदीप कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. दमकल वाहन की मदद से आग का गोला बनी कार पानी से बुझा कर यातायात बहाल किया. घटना से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि नंबर प्लेट के जरिए मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस और दमकल वाहनों को भेजा गया है. ट्रैफिक बहाल करने के लिए लगातार हम स्थानीय पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं. मृतकों परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.