जानिए कौन है जीमा जिसका सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल - तीन शावकों जीमा के खेलने का वीडियो
पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में हिम तेंदुए के तीन शावकों (जीमा ) के खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, चिड़ियाघर के निदेशक ने जानकारी दी कि नन्हें शावकों का जन्म 12 अप्रैल को हुआ था.