उत्तराखंड: सितारगंज के रिहायशी इलाके में भालुओं की घुसपैठ, सीसीटीवी में कैद हुए एक साथ तीन भालू - भालुओं की घुसपैठ
उत्तराखंड में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. आए दिन मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती है. वन्यजीव रिहायशी इलाको में पहुंचकर मवेशियों और आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाते है. कई बार इंसान भी इस जानवरों के शिकार होते है. ऐसे ही एक वीडियो उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है. यहां सिडकुल इलाके में फैक्ट्री के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन भालू कैद हुए है, जिसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं इस मामले में वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाए. वन्यजीव रिहायशी इलाके में न आ सके, इसको लेकर भी वन विभाग काम कर रहा है. उधमसिंह नगर जिले में बायोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है, जो जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्रों में आने की बढ़ रही घटनाओं का कारणों का पता लगाएगा. उनकी रिपोर्ट पर वन विभाग प्रभावी कदम उठाएगा.