साढ़े तीन साल की बच्ची ने सुशांत केस में लगाई न्याय की गुहार - Riya Chakraborty
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच आज अहम मोड़ पर पहुंच गई है. सीबीआई की जांच के बीच इस मामले के तार ड्रग्स से जुड़ गए हैं, जिसे लेकर एनसीबी पड़ताल कर रही है. मामले में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. एनसीबी वर्तमान में सुशांत सिंह मामले में आठ लोगों की जांच कर रहा है. रिया चक्रवर्ती को भी आज पूछताछ के लिए तलब किया गया है. देश भर में सुंशांत के फैंस और उनका परिवार न्याय की मांग कर रहा है. इस बीच साढ़े तीन साल की नायशा पूनामिया आज मुंबई में अपने परिवार के साथ एनसीबी कार्यालय के बाहर सुशांत केस में न्याय की गुहार लगा रही है. पूनामिया का परिवार मुंबई के लालबाग इलाके में रहता है. सुशांत के असमय चले जाने से वह बहुत दुखी हैं. उनका मानना है कि, सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता, उनकी हत्या की गई है.