अंगारों पर दौड़ता 'अंधविश्वास', यहां आग पर नंगे पैर चलते हैं ग्रामीण - आग पर नंगे पैर चलते हैं ग्रामीण
सांस्कृतिक विविधताओं से भरे हमारे देश में अलग-अलग परंपराएं देखने को मिलती हैं. वहीं कर्नाटक के विजयापुर गांव जैसे अनेक ग्रामीण इलाकों में आज भी अंगारों पर नंगे पैर चलने की परंपरा जीवित है. ग्रामीण खुद को विभिन्न बीमारियों और संकटों से दूर रखने के लिए इस परंपरा को निभाते हैं. इस परंपरा में गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नंगे पैर अंगारों पर ऐसे चलते है मानों सामान्य जमीन पर चल रहे हों. उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे उनके पैरों में कोई तकलीफ नहीं हो रही हो. ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी समस्या है, ऐसे में यह अंधविश्वास फैला दिया जाता है कि अंगारों पर चलने से डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सभी ग्रामीण स्वस्थ रहेंगे.