प्यासी हथिनी ने हैंडपंप चलाकर बुझाई प्यास, देखें कितनी समझदार है रूपा - पानी पीते हथिनी की वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक हथिनी को अपनी सूंड से हैंडपंप चलाकर पानी पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग हथिनी रूपा की होशियारी और उसके तेज दिमाग की खूब तारीफ कर रहे हैं. यह वाकया गढ़चिरौली जिले की अहेरी तहसील के कमलापुर स्थित वन विभाग के हाथी शिविर का है. वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि शिविर में रूपा ने लोगों को हैंडपंप से पानी निकालते देखा है.