बेजुबान हिरण और महिला के बीच मां-बेटी का अनोखा रिश्ता, जानकर दंग रह जाएंगे आप - पानीपत खबर
हरियाणा के पानीपत जिले में इंसान और जंगली हिरण के बीच ऐसा अनोखा रिश्ता बन गया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि प्यार की कोई भाषा, शक्ल, सूरत या धर्म नहीं होता. प्यार अहसास का दूसरा नाम है, जो इन्हें देखने के बाद हर कोई महसूस कर सकता है. आप भी जानें बेजुबान जानवर और महिला के प्रेम की पूरी कहानी.