दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु के 14 वर्षीय स्नेहन ने नॉर्थ चैनल पारकर बनाया रिकॉर्ड - नॉर्थ चैनल

By

Published : Sep 25, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

तमिलनाडु के थेनी (Theni) जिले के 14 वर्षीय लड़के स्नेहन ने तैराकी में एक नई उपलब्धि हासिल की है. उसने आयरलैंड में नॉर्थ चैनल से स्कॉटलैंड की 35 किमी की दूरी को 14 घंटे 39 मिनट में पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. स्नेहन ने इसके लिए अपने स्वीमिंग कोच विजयकुमार के साथ इंग्लैंड के दोानघडी हार्बर में कुछ सप्ताह का प्रशिक्षण लिया था. इस अभ्यास को सफलतापूर्वक करने के बाद उसने नॉर्थ चैनल को तैरकर पार किया. उल्लेखनीय है कि स्नेहन अडर-14 वर्ग में नहर पार करने वाले चौथे लड़के हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details