गुजरात : पानी के बहाव में फंसी कार, ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ - Water logging in villages
गुजरात में बारिश के मौसम में मोज डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. जिसके कारण आस-पास के गांवों में जल जमाव हो गया है. वहीं डैम के पास बना पुल भी डूब गया है. बहाव इतना तेज था की पानी के साथ कार भी बहने लगी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला. इस घटना में ग्रामीणों ने कार चला रहे ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया.