वैक्सीन की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर ने जताई खुशी, बोले- हमारे लिए गर्व का क्षण - देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हुआ
देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हुआ और जगह-जगह वैक्सीन पहुंचने लगी है. इस कार्य में वैक्सीन का ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों की भूमिका शानदार रही है. इसी कड़ी में वे ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं, जिन्होंने देशभर में वैक्सीन को पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम किया है.