नई नवेली दुल्हन ने अपनी ही शादी में बजाया वाद्ययंत्र चेंडा, वायरल हुआ वीडियो - केरल की खबरें
केरल के त्रिशूर में एक नवविवाहित दुल्हन का शादी समारोह के दौरान चेंडा (वाद्य यंत्र) बजाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह कार्यक्रम गुरुवायूर मंदिर, त्रिशूर केरल में आयोजित किया गया था. दुल्हन के पिता 'चेंडा' (केरल का संगीत वाद्ययंत्र) कलाकार हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि अपने पिता के साथ खुशमिजाज दुल्हन बड़े ही लय में चेंडा बजा रही है. दूल्हा और वाद्य यंत्रों की एक शानदार टीम उसके साथ वाद्ययंत्र को बजा रहे हैं. इसी तरह से देवनंदन और शिल्पा श्रीकुमार की शादी संगीतमयी संगत के साथ संपन्न हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST