बिहार के भोजपुर में मॉब लिंचिंग, हत्यारे को जिंदा जलाया - बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या
बिहार के भोजपुर जिले मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है. जानकारी के अनुसार पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और गेंहू के खेत में ले जाकर जला दिया. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भी विक्षिप्त को बांधकर पहले पिटाई की, फिर जिंदा जला डाला. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है.