नासिक जिले में सांपों के मिलन का वीडियो वायरल, आप भी देखें यह अनूठा दृश्य - वीडियो वायरल हुआ
महाराष्ट्र के नासिक जिले के येओला में सांपों के मिलन का वीडियो वायरल हुआ है. यहां येओला शहर के अंबिया शाह दरगाह इलाके में सांपों की जोड़ी को मिलन करते हुए देखा गया. नागरिकों ने इस जोड़ी को देखा जो कि एक-दूसरे को गले लगा रहे थे. दोनों सांप लगभग सात से आठ फीट लंबे थे. करीब एक घंटे के बाद सांप का जोड़ा पास के एक बिल में घुस गया.