मृत पिता के मोम के पुतले के सामने बेटी ने रचाई शादी - पिता की मूर्ति मर गया
तमिलनाडू में कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलूर के पास थानाकानंदल गांव की रहने वाली पद्मावती के पति सेल्वराज (56) का निधन 3 मार्च को खराब स्वास्थ्य के कारण हो गया था. हाल ही में जब सेल्वराज और पद्मावती की बेटी माहेश्वरी की शादी आज जयराज के साथ तिरुकोविलूर में हुई. इस शादी की तैयारी सेल्वराज के जीवन में ही शुरू हो गई थी. लेकिन इसी बीच उनकी आकस्मिक मौत हो गई है. माहेश्वरी अपनी शादी में पिता की अनुपस्थिति को लेकर दुखी थी. फिर पिता की अनुपस्थिति को दूर करने का एक उपाय खोजा गया. पद्मावती ने 5 लाख रुपये की लागत से सेल्वराज की मोम की प्रतिमा बनवाई. प्रतिमा को पुजारियों की उपस्थिति में रखा गया और विवाह समारोह आयोजित किया गया. माहेश्वरी तब अपने माता-पिता के चरणों में गिर गई और रोई जब उसने अपने पिता सेल्वराज की मोम की मूर्ति को देखा. यह देख वेडिंग हॉल में आए परिजन भावुक हो रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST