तेलंगाना : बाढ़ में बहा 20 भेड़ों का झुंड, देखें वीडियो - nagarkurnool
तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में भेड़ों का एक झुंड की डिंडी नहर में बह गया. दरअसल, यह घटना नागरकुरनूल-नालगोंडा जिले की सीमा पर हुई, जहां नहर को पार करते समय नहर का जलस्तर अचानक बढ़ गया और यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20 भेड़ बाढ़ के पानी में बह गई. कुछ भेड़ों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया.