महाराष्ट्र : पुणे में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण - corona vaccine trial
कोरोना वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण आज पुणे में शुरू कर दिया गया है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, एस्ट्राजेनेको और पुणे के सीरम संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से यह वैक्सीन विकसित किया गया है. यह टीका पुणे के भारती अस्पताल में एक स्वयंसेवक को आज दिया गया. देश के कुछ शहरों में वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है. देश भर के 100 स्वयंसेवकों को इसके लिए चुना गया है. बाद मे इस टीके के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा. परीक्षण की रिपोर्ट सात दिनों में मिल जाएगी. पहले चरण के परीक्षण के बाद देश भर में पंद्रह सौ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा. बता दें कि पुणे के भारती अस्पताल, ससून अस्पताल, केईएम और जहांगीर अस्पताल में परीक्षण किए जाएंगे.