नालों का गंदा पानी मिलने से यमुना नदी के अस्तित्व पर खतरा
राजधानी दिल्ली में यमुना को साफ करने के लिए पहले भी कई बार अलग-अलग योजनाएं बनाई गईं और सरकारों ने कई दावे किए, लेकिन तमाम दावे हवा-हवाई ही साबित हुए. अब यमुना नदी और भी प्रदूषित होती जा रही है. इसका मुख्य कारण दिल्ली के अलग-अलग नालों के पानी का यमुना में मिलना है. इस वजह से यमुना का पानी काला पड़ चुका है. ईटीवी भारत पहले भी इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाता रहा है. जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान तो लिया, लेकिन जमीन पर काम शुरू नहीं हुआ.