खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी शादी में पहुंची दुल्हन - खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी शादी में पहुंची दुल्हन
शादी में दूल्हा-दुल्हन का अलग-अलग रूप दिखना नया नहीं है. सोशल मीडिया पर दुल्हनों के नाचते और बैलगाड़ियों पर सवार और फायरिंग करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, पुणे के दौंड तालुका के केडगांव में एक दुल्हन का ट्रैक्टर चलाकर अपनी शादी में शामिल होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन फूलों से सजे ट्रैक्टर को खुद चलाती हुई अपनी शादी में जा रही है. दुल्हन का नाम पूजा राजाराम गायकवाड़ है और उसके पिता एक किसान हैं. जानकारी के अनुसार पूजा ट्रैक्टर पर अपनी शादी में शामिल होना चाहती थी. उसने फूलों से सजे ट्रैक्टर को चलाकर करीब ढाई किलोमीटर की दूरी तय की और अपनी शादी में पहुंच गई. ट्रैक्टर से दुल्हन की एंट्री देख सभी चकित हो गए. पूजा का यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.