आनंदित करने वाली है मांड्या की सुंदरता, देखें मनमोहक नजारा
कर्नाटक के मांड्या में जब भी कावेरी नदी का पानी बढ़ता है तो गगनचुक्की अपनी सुंदरता फिर से हासिल कर लेती है. ड्रोन कैमरे की मदद से कैमरे में कैद हुए इन नजारों को देखकर प्रकृति की सुंदरता का आभास होता है. यह दृश्य मन मोह लेने वाले हैं. वीडियो में कैद दृश्य देखकर ऐसा लगता है जैसे हरियाली पर दूध की बारिश हो रही हो. बता दें कि केआरएस और काबिनी जलाशय से गगनचुक्की तक 1.30 लीटर क्यूसेक पानी बहता है.