जानिए 2021 के 11 बड़े स्पेस मिशन्स
एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू, यूएसए : पिछला साल, अंतरिक्ष के कुछ मिशन्स के लिए अच्छा रहा, जैसे कि स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा. चीन ने भी चांद की चट्टानों को वापस धरती पर लाया. वहीं, कुछ ऐसे मिशन भी थे, जिन्हे कोविड-19 की महामारी की मार झेलनी पड़ी जैसे- यूरोप और रूस का रोजालिंड फ्रैंकलिन रोवर, जिसे 2022 तक विलंबित(डीले) कर दिया गया. इसके अलावा, स्पेसएक्स की स्टारशिप भी स्पेस में नहीं भेजी गई (हालांकि, स्टारशिप ने उड़ान जरुर भरी थी). इसके बावजूद भी 2021 स्पेस के लिए, बहुत ही अच्छा समय हो सकता है. कुल 11 ऐसे मिशन है, जो इस साल शुरू किए जा सकते हैं. खासकर, नासा और निजी स्पेस उद्योग, चंद्रमा पर वापस जाने के लिए पहले से कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा, 2021 में लॉन्च होने 11 मिशन्स में ए ट्रायो ऑफ मार्टियन मिशन्स, बोइंग का दूसरा स्टारलाइनर परीक्षण, चंद्रमा पर पहला सीएलपीएस मिशन, आदि शामिल हैं.