दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी अशरफ के पते पर पहुंची ETV BHARAT की टीम, मकान मालिक के बेटे ने बताया बड़ा 'राज' - Terrorist Ashraf's landlord in Delhi

By

Published : Oct 12, 2021, 7:50 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक पाकिस्तानी आतंकी अशरफ को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उसके आधार पर गिरफ़्तार आतंकी अशरफ पूर्वी दिल्ली के आराम पार्क में रह रहा था. ईटीवी भारत की टीम आतंकी के पते आराम पार्क पहुंची. जहां वह एक मकान में किराये पर रहा था. मकान मालिक के बेटे उजैब ने बताया कि करीब 15 साल पहले वह उनके घर में किराये पर रहने आया था और तकरीबन 7 से 8 महीना उसके मकान में रहा था. उसने बताया कि अशरफ अकेले रहता था और उससे मिलने कोई नहीं आता था. वह सुबह काम पर जाने को कहकर निकलता था और शाम में आ जाता था. उसका व्यवहार भी सामान्य था. कुछ भी सन्दिग्ध नहीं था. वह लोग सुनकर हैरान हैं कि अशरफ पाकिस्तान का रहने वाला है और आतंकी गतिविधियों में लिप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details